वेंकटेश का शतक बेकार, मुंबई ने जीता मुकाबला

Jaswant singh
4 Min Read

मुम्बई, 16 अप्रैल ()। वेंकटेश अय्यर (104) के शानदार शतक को बेकार करते हुए मुम्बई इंडियंस के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने अपनी टीम को कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ रविवार को आईपीएल मुकाबले में पांच विकेट से आसान जीत दिला दी।

कोलकाता ने अय्यर के शतक से 20 ओवर में छह विकेट पर 185 रन बनाये जबकि मुम्बई ने 17.4 ओवर में पांच विकेट पर 186 रन बनाकर अपनी दूसरी जीत हासिल की। मुंबई के शीर्ष क्रम के पाँचों बल्लेबाजों ने रन बनाये। पेट की परेशानी के कारण फील्डिंग करने नहीं उतरे कप्तान रोहित शर्मा ने सब्स्टीट्यूट के तौर पर आते हुए 13 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 20 रन बनाये।

ईशान किशन ने 25 गेंदों पर 58 रन की तूफानी पारी में पांच चौके और पांच छक्के लगाए। गोल्डन डक के दौर से गुजर रहे सूर्यकुमार यादव ने आखिर फॉर्म में आते हुए 25 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 43 रन बनाये। तिलक वर्मा ने 30 और टिम डेविड ने 13 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों के सहारे नाबाद 24 रन बनाये।

एक बढ़िया स्कोर खड़ा करने के बाद कोलकाता की टीम ने काफी खराब गेंदबाजी की। पावरप्ले में उन्होंने काफी रन लुटाए, जिसके कारण मैच पूरी तरह से मुंबई के पक्ष में चला गया। दो समस्याएं कोलकाता को काफी परेशान कर रही हैं। शुरूआती बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे हैं और शुरूआती गेंदबाज उन्हें विकेट नहीं दिला पा रहे हैं। हालांकि किशन और रोहित की बल्लेबाजी की तारीफ होनी चाहिए। उन्होंने जिस तरीके की शुरूआत की वह काबिल ए तारीफ है ।

इससे पहले वेंकटेश अय्यर (104) के तूफानी शतक से कोलकाता नाईट राइडर्स ने छह विकेट पर 185 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन गेंदबाज इसका बचाव नहीं कर पाए।

मुंबई के गेंदबाजों ने हर बल्लेबाज पर अंकुश लगाया लेकिन वह वेंकटेश को रोकने में कामयाब नहीं हो पाए। वेंकटेश ने 51 गेंदों में छह चौकों और नौ छक्कों की मदद से 104 रन बनाए और बाकी के बल्लेबाजो ने बाकी के 69 गेंदों में सिर्फ़ 81 रन बनाए। मुंबई के स्पिनरों ने कमाल की लेंथ और लाइन के साथ गेंदबाजी की और साथ ही अंतिम के ओवरों में तेज गेंदबाजों ने भी बढ़िया गेंदबाजी की।

वेंकटेश ने इस आईपीएल का दूसरा शतक और अब तक का सर्वाधिक स्कोर बनाया। वेंकटेश के बाद आंद्रे रसल ने मात्र 11 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 21 रन बनाये। कप्तान नीतीश राणा पांच रन बनाकर आउट हुए जबकि शार्दुल ठाकुर ने 13 और रिंकू सिंह ने 18 रन बनाये।

मुम्बई की तरफ से ऋतिक शौकीन ने 34 रन पर दो विकेट लिए। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन तेंदुलकर ने इस मैच में अपना आईपीएल पदार्पण किया लेकिन दो ओवर ही डाल पाए जिसमें उन्होंने 17 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

आईएनएस

आरआर

Share This Article
Follow:
Jaswant singh Harsani is news editor of a niharika times news platform