जैसलमेर। राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में जैसलमेर नगरपरिषद् में मंगलवार को मंगलसिंह पार्क में विकसित भारत संकल्प यात्रा शहरी अभियान का भव्य आगाज हुआ।
जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित यात्रा शिविर में नगरपरिषद् सभापति हरिवल्लभ कल्ला, उपसभापति खींवसिंह, आयुक्त लजपाल सिंह सोढ़ा सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी, नगरवासी तथा लाभार्थी उपस्थित थे।
जैसलमेर विधायक भाटी ने सम्भागियों को विकसित भारत संकल्प की शपथ दिलाते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के वर्ष 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए ग्रामपंचायतों के साथ ही शहरी क्षेत्रों में इस यात्रा की शुरूआत की गई है।
उन्होंने इस शिविर में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये।

उन्होंने आयुष्मान भारत योजनाा में आयुष्मान् कार्ड बनाने के लिए भी निर्देश दिये। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इन शिविरों के माध्यम से जरूरतमंदों को योजनाओं से लाभ पहुंचाने में किसी प्रकार की कमी नहीं रखे एवं सेवाभाव से कार्यकर शिविर को सफल बनाये।
नगरपरिषद् सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी से गरीबों को स्वयं के आवास का लाभ मिला है एवं वे इसके लिए केन्द्र सरकार के प्रति आभार भी जता रहे है।
वहीं पीएम स्वनिधि योजना में भी लोगों को अपना स्वरोजगार चलाने के लिए 1 लाख रूपये तक का 10000 रूपये तक का बिना सिक्योरिटी के लोन दिया जा रहा है वहीं नियमित भुगतान पर 7 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी भी दी जा रही है, जो बहुत ही अच्छी योजना है।
आयुक्त नगर परिषद् लजपाल सिंह सोढ़ा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में शहरी क्षेत्र में 500 पात्र परिवारों की आवास की स्वीकृति जारी की जा चुकी है एवं फंड मिलते ही पहली किस्त पात्र परिवारों को आवास निर्माण के लिए जारी कर दी जायेगी।

उन्होनें बताया कि इस योजना में 400 परिवारों की सूची भी आवास के लिए भेजी जा चुकी है।
जैसलमेर में अतिथियों ने किया काउण्टरों का अवलोकन, लाभार्थी को दिये चैक
जैसलमेर विधायक भाटी एवं अन्य अतिथियों ने शिविर में लगाये गये काउन्टरों का अवलोकन किया एवं विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली।
उन्होंने पंडित दीनदयाल अन्तयोदय स्वरोजगार योजना में सलीम खॉ को एक लाख रूपये का चैक प्रदान किया वहीं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में पूजाराम, कूम्पदान, अमृतसिंह, आवडदान को प्रमाण-पत्र प्रदान किये। शिविर में सहायक अभियंता हंसराज, उपनिदेशक डीओआईटी अशोक आसेरी, राजस्व अधिकारी पवन कुमार सहित पार्षदगण भी उपस्थित थे।
इसके साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा शहरी के तहत डीआरडीए कोलोनी के पास इंदिरा कोलोनी के पास भी यात्रा शिविर आयोजित हुआ एवं जरूरत मंदो को केन्द्र सरकार की योजनाओं में पंजीकृत भी किया गया।
आयुक्त ने बताया कि बुधवार, 27 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे मलका प्रोल में विकसित भारत संकल्प यात्रा शहरी अभियान शिविर का आयोजन होगा एवं यहां पर प्रधानमंत्री महोदय का लाईव सम्बोधन भी प्रसारित होगा।
जैसलमेर के साथ देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।