ब्यूटीशियन अनीता चौधरी मर्डर केस: सहेली सुमन बयानों से पलट गई, बोली- अंसारी कौन?

3 Min Read
सुमन सेन और अनीता चौधरी (पीछे) की फाइल फोटो।

जोधपुर में ब्यूटीशियन अनीता चौधरी मर्डर केस की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। एक तरफ मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन गुमराह कर रहा है, दूसरी तरफ हत्याकांड के पीछे बड़े प्रॉपर्टी डीलर का नाम लेने वाली अनीता चौधरी की सहेली सुनीता सेन उर्फ सुमन भी अपने बयानों से पलट गई है।

अनीता चौधरी की सहेली सुनीता सेन उर्फ सुमन का अब कहना है कि, “मैंने अनीता दीदी से ही अंसारी का नाम सुना था। कभी अंसारी का चेहरा तक नहीं देखा। मैं तो अंसारी का पूरा नाम भी नहीं जानती।”

दरअसल, अनीता के पति मनमोहन चौधरी और उसकी सहेली सुमन की एक 18 मिनट की कॉल रिकार्डिंग सामने आई थी। इस रिकार्डिंग में सुमन और मनमोहन अनीता के गायब होने के बारे में बात कर रहे हैं। इस मामले में प्रॉपर्टी कारोबारी तैयब अंसारी पर अनीता के गायब होने और अनीता के पास अंसारी से जुड़े फोटो या वीडियो आने का जिक्र किया जा रहा है। इस कॉल रिकॉर्डिंग के बाहर आने के बाद ही पुलिस की जांच का एंगल बदला था।

कॉल रिकॉर्डिंग में जहां सुमन प्रॉपर्टी कारोबारी तैयब अंसारी पर कई आरोप लगा रही थी। वहीं अब वह तैयब अंसारी को पहचानने से इनकार कर रही है। सुमन का कहना है कि अंसारी का नाम उसने अनीता के मुंह से ही सुना था, कभी उसका चेहरा तक नहीं देखा था।

सुनीता सेन का कहना है कि मुझे सुमन के नाम से भी जानते हैं। अनीता मेरी सहेली थी। उससे मेरी दोस्ती 18 साल पहले हुई थी। अनीता ने ही मुझे बी रोड पर दुकान किराए पर दिलवाई थी। वहां किराया ज्यादा था, इसलिए मैंने बाद में दूसरी जगह दुकान किराए पर ले ली थी।

सुमन ने बताया कि इस कॉल रिकॉर्डिंग के सामने आने के बाद पुलिस मुझे पूछताछ के लिए अपने साथ थाने ले गई। सात दिन तक थाने में रखा और पूछताछ करते रहे। इस दौरान पुलिस ने मुझे कई बार पीटा और गालियां भी दीं। वह बार-बार एक ही सवाल पूछ रहे थे कि तुम क्या जानती हो बताओ…? इसके बाद पुलिस ने मुझे जेल भिजवा दिया। 5 दिन मैंने जेल में गुजारे और उसके बाद परिजनों ने मेरी जमानत करवाई है।

Share This Article
Editor
Follow:
Editor
Exit mobile version