जैसलमेर/फतेहगढ। पंचायत समिति के ग्राम पंचायत भाडली में सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी ने मिलकर सरकारी राशि का किया बंदरबाट, अपने चहेतों को दिए जा रहे है लाभ। मनरेगा योजना में फर्जी लेबर चलवाकर सरकारी राशि का मिलकर गबन किया जा रहा है, ग्राम पंचायत भाडली नवीन कार्यालय निर्माण कार्य व चारहदीवारी निर्माण कार्य में बाहरी श्रमिकों बिहार, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश के मजदूरों से कार्य करवाया जा रहा है।
जब इसकी पड़ताल के लिए मौके पर फोटू लेकर आये तब सरपंच के गुर्गों द्वारा पत्रकार को धमकियां दी गईं की हमारी ग्राम पंचायत में फर्जीवाड़े की समाचार पत्र में नही देना, अगर समाचार पत्र में दी तो बुरा हाल होंगा, अंजाम भुगतने को तैयार रहें। फर्जी मुकदमों में फँसाया जाएगा सहित धमकियां दी जा रही है।
सरपंच परिवार के सदस्यों व अपने चहेतों के फर्जी जॉब कार्ड चलवाये जा रहे है,जिनके नाम चलवाये जा रहे है उनमें अधिकतर दूसरे राज्यो में कार्य कर रहे है लेकिन सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा मिलकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। कुछ प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियां करने वाले अभ्यर्थियों के नाम भी चलवाये जा रहे है जिसके सबूत हाथ लगें है जल्द कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
ग्रामीणों का कहना है कि विकास अधिकारी से हमे कोई कार्यवाही की अपेक्षा नही है। ग्राम पंचायत भाडली पंचायत भवन जनसुनवाई के दिन भी बंद रहता है या एक बार खोलकर फ़ोटो लेकर बंद कर दिया जाता है जिसकी शिकायत विकास अधिकारी फतेहगढ सहित उच्च अधिकारियों को की गई मगर उच्च अधिकारियों के आशीर्वाद से कोई कार्यवाही नही हो रही हैं।
बीते उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भाडली के प्रवेश द्वार के ऊपर सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा अपने नाम दर्ज पत्थरोँ पर उत्कीर्ण किये जा रहे हैं। जिसकी शिकायत पर कोई भी कार्यवाही जाँच अधिकारी विकास अधिकारी फतेहगढ़ ने नहीं की।

अब वही दूसरी और पंचायत के मुख्य द्वार पर भी सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी के नाम लिखें जा रहे हैं जो नियमानुसार गलत है। ग्रामीण लीलम सिंह भाडली ने बताया कि ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना में फर्जी लेबर सहित इंटरलॉकिंग, ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य, साफ सफाई, टाँका निर्माण, शौचालय निर्माण कार्य, विभिन्न नाड़ी खुदाई में फर्जी लेबर चलवाकर मौके पर शून्य कार्य करवाकर सरकारी राशि का मिलकर बंदरबांट किया।
बड़ा सवाल-
विकास अधिकारी पंचायत समिति फतेहगढ़ पर किसका है दबाव,आखिर क्यों नही करते है कोई कार्यवाही।
विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों द्वारा शिकायते करने पर जांच के नाम पर लीपापोती लगातार की जा रही है,जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हैं। ग्रामीणों द्वारा अंदेशा जताया जा रहा है कि कमीशन के चक्कर में या राजनेताओं के दबाव में कार्यवाही नहीं करते हैं। जिसको लेकर आगामी जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलक्टर टीना डाबी को शिकायत दर्ज करवाई जाएगी।
बार बार सम्पर्क करने की कोशिश की गई तो पत्रकार के नम्बर ब्लैकलिस्ट में डालने की वजह से संपर्क नही हो पाया। – हिमांशु चौधरी (विकास अधिकारी फतेहगढ)
मनरेगा में जो फर्जी लेबर चल रही है वो निरस्त की जायेगी। बाकी अगर ग्राम पंचायत में फर्जीवाडा पाया गया तो जल्द जाँच की जाएंगी। – योगेश गज्जा पुरोहित (लोकपाल जिला परिषद)
ग्राम पंचायत में विभिन्न योजनाओं में भारी अनियमितता की जा रही है,सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा मिलकर मनरेगा,SFC, FFC, सहित अनेक कार्यों में घोटाले किये है,मनरेगा में फर्जी लेबर चलवाई जा रही हैं, ग्राम पंचायत भाडली के फर्जीवाड़े में उच्च अधिकारियों का हाथ साथ मे है,समय रहते अधिकारियों ने कार्यवाही नही की तो जल्द कानूनी कार्यवाही की जायेगी। – लीलम सिंह (ग्रामीण)
खींवराजसिंह रणधा (सवांददाता – फतेहगढ)