जिला कलक्टर निशान्त जैन ने किया चिकित्सालय, आंगनवाड़ी व विद्यालय का निरीक्षण

Dileep Singh
3 Min Read

जालौर . जिला कलक्टर निशान्त जैन ने आसाणा ग्राम पंचायत स्थित आयुर्वेद चिकित्सालय, आंगनवाड़ी केन्द्र व स्थानीय विद्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाएँ जांची। जिला कलक्टर निशान्त जैन ने गुरूवार को आसाणा स्थित आयुर्वेद चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाएँ देखी।

निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर निशान्त जैन ने दवाओं की उपलब्धता के साथ ही पत्रावलियों का अवलोकन किया। उन्होंने आयुर्वेदिक पद्धति से मरीजों का बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका से केंद्र संचालन संबंधी जानकारी ली ।

जिला कलक्टर निशान्त जैन ने केंद्र पर बच्चों के ऊँचाई व वजन नापने के स्टेडियोमीटर और इन्फेंटोमीटर का अवलोकन किया । जिला कलक्टर ने पोषण ट्रेकर ऐप पर लाभार्थियों का डेटा अपलोड करने व पोषण ट्रेकर एप का उपयोग करने के संबंध में जालौर ज़िले की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग आयोजित कराने के लिए उपनिदेशक अशोक विश्नोई को निर्देशित किया।

इस दौरान जिला कलक्टर निशान्त जैन द्वारा आसाणा में ग्राम पंचायत द्वारा बनाई जा रही सीसी सड़क का अवलोकन करते हुए निर्माण में गुणवत्ता को लेकर विशेष निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने विद्यालय में पोषाहर की जांच की। 

जिला कलक्टर ने आसाणा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में निरीक्षण कर मिड-डे-मील के तहत बनाई गई खिचड़ी को चखकर उसकी गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने पोषाहर से संबंधित संधारित रजिस्टरों का अवलोकन कर पोषाहार प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए।

जिला कलक्टर निशान्त जैन ने किया चिकित्सालय, आंगनवाड़ी व विद्यालय का निरीक्षण
जिला कलक्टर निशान्त जैन अनार की खेती की जानकारी लेते हुए

जिला कलक्टर निशान्त जैन ने किसानों से चर्चा कर देखी अनार की खेती

इसके उपरान्त जिला कलक्टर द्वारा आसाणा स्थित अनार उत्पादक किसानों से चर्चा कर अनार की खेती, संग्रहण, रख-रखाव, विक्रय आदि प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अनार बगीचे में पहुंचकर किसानों द्वारा अपनाई जा रही नवाचार पद्धतियों को देखा एवं उत्पादन के बारे में जानकारी ली।

इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, सायला उपखण्ड अधिकारी सूरजभान विश्नोई, सायला तहसीलदार कौशल्या जांगिड़, सायला विकास अधिकारी मनमोहन मीणा, आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. दिनेश जोशी सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।

देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।

Share This Article