भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए दिए 307 रनों का लक्ष्य, अय्यर के 80 रन

Jaswant singh
2 Min Read

25 नवंबर ()। भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की शानदार 76 गेंदों में 80 रन की पारी, शुभमन गिल और शिखर की शतकीय साझेदारी (124 रन) की बदौलत भारत ने 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाए। वहीं, न्यूजीलैंड को जीत के लिए 307 रन का लक्ष्य दिया है।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, जिसके बाद भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की। टीम की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज कप्तान शिखर धवन और शुभनम गिल ने शतकीय साझेदारी निभाई। हालांकि, गिल अपना अर्धशतक पूरा करते हुए गेंदबाज लॉकी फग्र्यूसन की गेंद पर कॉनवे को कैच थमा बैठे। इस दौरान टीम के पहले विकेट के लिए 124 रन बन चुके थे। गिल के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए।

ठीक अगले ओवर में ही धवन वापस पवेलियन लौट गए। धवन गेंदबाज टिम साउदी की गेंद पर फिन एलेन को कैच थमा बेठे। इस दौरान उन्होंने 77 गेंदों पर 13 चौके की मदद से 72 रन की पारी खेली। उनके बाद पंत क्रीज पर आए और अय्यर के साथ पारी को आगे बढ़ाया।

अय्यर ने अपनी शानदार पारी को खेलते हुए सभी को आश्चर्यचकित कर दिया और 76 गेंदों पर चार चौके और चार छक्के की मदद से 80 रन की पारी खेली। हालांकि, वे साउदी की गेंद की चपेट में आकर कॉनवे को कैच थमा बैठे।

वहीं, गेंदबाज टिम साउदी और लॉकी फग्र्यूसन ने 3-3 विकेट चटकाए। साउदी ने धवन, अय्यर और सार्दुल ठाकुर को चलता किया। वहीं, फग्र्यूसन ने गिल, पंत और सूर्य कुमार यादव को चलता किया।

वहीं, एडेम मिलने ने बल्लेबाज संजू सैमसन का विकेट चटकाया।

संक्षिप्त स्कोर : न्यूजीलैंड के खिलाफ 50 ओवरों में भारत 306/7 (श्रेयस अय्यर 80, शिखर धवन 72; लॉकी फग्र्यूसन 3/59, टिम साउदी 3/73)।

एचएमए/एसकेपी

Share This Article
Follow:
Jaswant singh Harsani is news editor of a niharika times news platform