जटिया रैगर समाज की ओर से सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, 18 टीमें लेगी भाग

Kheem Singh Bhati
1 Min Read
जटिया रैगर समाज की ओर से सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, 18 टीमें लेगी भाग

बाड़मेर। जटिया (रैगर) समाज की ओर सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को शहर के आदर्श स्टेडियम में हुआ। जटिया समाज के मीडिया प्रभारी हितेश तंवर ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ अध्यक्ष एडवोकेट प्रेमप्रकाश चौहान, उपाध्यक्ष सम्पतराज सुवांसिया, महामंत्री मोहनलाल जाटोल, कोषाध्यक्ष लीलाराम सिंगाड़िया सहित जटिया समाज के गणमान्य लोगों द्वारा फीता काटकर किया गया। चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता जटिया समाज के तत्वावधान में जय भीम क्लब की ओर से आयोजित हो रही हैं।

इस क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन्न 25 दिसम्बर को आदर्श स्टेडियम में होगा। जय भीम क्लब के कार्यकर्ता कैलाश फुलवारिया ने बताया कि, क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता टीम को 31000, उपविजेता टीम को 15000, एवं मेन ऑफ द सीरीज को 2500 रुपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में राजस्थान की 18 टीमें भाग लेगी। क्रिकेट प्रतियोगिता के दोरान दोनो दिन आदर्श स्टेडियम खचा-खच भरा नजर आया।

देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।

Share This Article
kheem singh Bhati is a author of niharika times web portal, join me on facebook - https://www.facebook.com/ksbmr